scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिकी के वाइट हाउस को कैसे म‍िला ये नाम, जान‍िए द‍िलचस्प क‍िस्सा

अमेरिकी के वाइट हाउस को कैसे म‍िला ये नाम, जान‍िए द‍िलचस्प क‍िस्सा

वाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और मुख्य कार्यालय है, जिसे साल 1792 से 1800 के बीच बनवाया गया था. वाइट हाउस में 132 कमरे हैं. वहीं, वाइट हाउस में सबसे पहले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉन ऐडम रहते थे. आज 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही वाइट हाउस पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement