फ्रांस में भड़की कट्टरपंथ की आग धीरे-धीरे यूरोप के दूसरे देशों तक फैलती जा रही है. और अब से ठीक 10 दिन बाद पीएम मोदी फ्रांस के मेहमान बनकर वहां जाने वाले हैं. 13 जुलाई से पीएम मोदी फ्रांस के दो दिनों के दौरे पर होंगे. इस बीच छठी रात भी फ्रांस में दंगे जारी रहे. देखें फ्रांस में कैसे बिगड़ते गए हालात.