अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती तेजी से चल रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप 95 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ आगे हैं, जबकि कमला हैरिस ने 35 वोटों पर बढ़त बनाई है. चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं, और जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है. इन चुनावों के नतीजे आने में थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन शुरुआती रुझान प्रत्याशियों की स्थिति को दर्शाते हैं. ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.