रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापना के लिए अमेरिका की मौजूदा कोशिशें सफल नहीं हो पाईं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सुलह के प्रस्ताव को पढ़ा तक नहीं. यूक्रेन की वार्ता टीम अमेरिका से वापस आ चुकी है और अब जेलेंस्की लंदन के लिए रवाना होंगे, जहां वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे. यूरोपीय नेता चाहते हैं कि शांति समझौते में यूक्रेन को यह गारंटी मिले कि रूस फिर से हमला न करें. जेलेंस्की इन नेताओं के साथ मिलकर अपना जवाब तैयार करेंगे और युद्ध के समाधान की दिशा में चर्चा जारी रखेंगे. यह प्रक्रिया क्षेत्र में स्थाई शांति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.