ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर रूस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें रूस ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे गैर-जिम्मेदाराना फैसला और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस हमले से ईरान के परमाणु ठिकाने, खासकर नटंस और इस्फहान, पूरी तरह से खत्म हो गए हैं. रूस ने इस मामले को कूटनीति से सुलझाने की बात कही है.