यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका रूस को हर मोर्चे पर घेर रहा है. इस मुद्दे पर पुतिन (Vladimir Putin) और बाइडेन (Joe Biden) की तल्खी कई बार देखी जा चुकी है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र किया है. बाइडेन ने कहा है कि दुनिया में शीत युद्ध के बाद पहली बार फिर से परमाणु महायुद्ध का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि वो यू्क्रेन संघर्ष को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने का रास्ता तलाश रहे हैं. बाइडेन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और रूस की धमकियों को लेकर भी चिंता जताई है.