ब्लैक सी से गुजर रहे रूस के दो तेल टैंकर पर यूक्रेन ने हमला किया. ड्रोन से हुए हमले के बाद जहाज में आग लग गई. तुर्किए के अधिकारियों के मुताबिक, जिन टैंकरों को निशाना बनाया गया, उनके नाम काइरोस और विराट है. देखें दुनिया आजतक.