डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने दुनिया के पांच अलग-अलग युद्धों में विराम करवाया है. इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष भी शामिल है. हालांकि, सच्चाई इन दावों से अलग है. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के 11 एयरबेस ध्वस्त होने के बाद युद्धविराम की बात की थी. भारत ने कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ को भारत के डीजीएमओ से बात करनी होगी और बमबारी बंद करनी होगी.