ग्रीनलैंड पर जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड दिया लेकिन अब वो ग्रीनलैंड पर आनाकानी कर रहा है. ट्रंप ने फिर दोहराया कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है और वो उसे लेकर रहेंगे. ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड बर्फ का एक टुकड़ा है, जो उनकी बहुत छोटी सी मांग है. साथ ही ट्रंप ने कहा कि मुझे यूरोप से प्यार हैं. मैं चाहता हूं कि यूरोप भी तरक्की करे. लेकिन यूरोप सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है.