scorecardresearch
 
Advertisement

Elon Musk: भारत के सालाना बजट का 60% जितना पैसा ऐलन मस्क के पास! देखें कितने अमीर

Elon Musk: भारत के सालाना बजट का 60% जितना पैसा ऐलन मस्क के पास! देखें कितने अमीर

एलन मस्क की आज चर्चा की वजह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर है, जिसे एलन मस्क ने खरीद लिया है. दुनिया में ट्विटर के 22 करोड़ के करीब एक्टिव यूजर्स हैं. इस वजह से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने के साथ-साथ सबसे प्रभावशाली इंसान भी हो गए हैं. एलन मस्क के पास इस वक्त 20.8 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारत सरकार ने 2021-22 में करीब 35 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. यानी 140 करोड़ की आबादी वाला हिंदुस्तान जिसे अगला सुपर पावर माना जा रहा है, उसके सालाना बजट के साठ फीसदी जितना पैसा एलन मस्क के पास है. अभी कुछ ही समय पहले एलन मस्क की संपत्ति 305 बिलियन डॉलर यानी 22 लाख 57 हजार करोड़ रुपये बताई गई थी.

Tesla king Elon Musk has bought the social media platform Twitter. Elon Musk has become the richest person in the world as well as the most influential person. Elon Musk currently has assets worth Rs 20.8 lakh crore. Watch this report.

Advertisement
Advertisement