करीब 4 महीने के लंबे जनआंदोलन के बाद श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का फैसला हो जाएगा. इस रेस में रानिल विक्रमसिंघे के अलावा दुल्लास अलहप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति के इलेक्शन के 44 साल के इतिहास में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. आजतक के संवाददाता गौरव सावंत लगातार श्रीलंका में डटे हुए हैं और वहां से पल-पल की खबर दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं. श्रीलंका में हालात बेहद नाजुक हैं. ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब आम जनता ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास दोनों को ही अपने कब्जे में ले लिया था. देखिए आजतक का ये खास शो.