पोलैंड में मिसाइल गिरने दुनिया में हड़कंप है. इस मिसाइल अटैक में 2 लोगों की मौत हो गई है. पोलैंड ने मिसाइल गिरने की बात मानी है. मिसाइल रूस की बनी है. पौलैंड ने रूसी राजदूत को तलब किया है. रूस और यूक्रेन की जंग के बाद पहली बार नाटो देश भी जंग की जद में आ गए हैं.
Missiles started falling in Poland amid the ongoing Russia-Ukraine war. 2 people died in this missile attack. The missile is made in Russia. Poland has summoned the Russian ambassador.