अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें कम से कम 16 लोगों को गोली लगी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल, ये गोलीबारी कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में हुई. इस फायरिंग में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
There is a news of shootout from California in America. It is being told that during the celebration of lunar new year, some people shootout at the public, in which 16 people were injured. Watch