रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने और भी भीषण रूप ले लिया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. रूस ने जहां यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों के एनर्जी सेंटर्स पर हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, वहीं यूक्रेन ने भी पलटवार करते हुए रूस के अंदर 1400 किलोमीटर दूर स्थित तेल रिफाइनरी पर हमला कर आग लगा दी.