रूस ने जिस तरह से पिछले नवंबर से यूक्रेन के बॉर्डर पर अपनी सेना को इकट्ठा किया, उसका परिणाम दुनिया को 22 फरवरी की सुबह देखने को मिला, जब रूस और यूक्रेन के बॉर्डर को लांघकर पुतिन की सेना पूर्वी यूक्रेन में दाखिल हो गई. सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को दो पूर्वी राज्यों-लुहांस्क और दोनेत्स्क को एक आजाद मुल्क घोषित कर दिया. रूस के इस कदम को ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस का एलान ए जंग करार दिया. लेकिन पुतिन के इस फैसले का लुहांस्क और दोनेत्स्क में जोरदार स्वागत हुआ और लोग रूस का झंडा लेकर सड़कों पर निकल आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.