रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो हिस्से डोनास्क और लुहान्स को अलग-अलग देश बनाने की घोषणा कर वहां रूस की सेना भेज दी है. जो कि अभी यूक्रेन के हिस्से में हैं. इस एक्शन के साथ ही तीसरी विश्वयुद्ध की शुरुआत की चर्चा होने लगी है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात तीसरे विश्वयुद्ध की संभावनाओं की. आपको बताएंगे की पहले विश्वयुद्ध और दूसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत कैसे हुई थी? पहले विश्वयुद्ध और दूसरे विश्वयुद्ध में रूस का क्या रोल था. देखिए आजतक एक्सप्लेनर.