यूक्रेनी शहरों पर हर रोज ताबड़तोड़ हमले जारी है. इस बीच रूस ने यूूक्रेनी शहर कुप्यांस्क में कब्जा करने और 5 हजार यूक्रेनी सैनिकों के फंसे होने का दावा किया है. हालांकि यूक्रेन ने रूसी दावों की पुष्टि नहीं की है. इस बीच रूस ने एक बार फिर शांति समझौते की पहल की है. देखें दुनिया आजतक.