प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय विदेश दौरे के तहत जी7 बैठक के लिए कनाडा पहुंच गए हैं. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप, जॉर्जिया, मेलोनी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होनी है. यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है. यह छठी बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसमें दुनिया के 14 दिग्गज देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं.