पाकिस्तान और हिंदुस्तान साथ-साथ आजाद हुए, लेकिन दोनों के बीच का फर्क दुनिया तो देख ही रही है. अब पाकिस्तान की जनता भी ये महसूस करने लगी है. आतंकियों को पालने में पाकिस्तान की सरकार और सेना ने सारे पैसे बहा दिए. अब स्थिति ये है कि कर्ज के लिए पाकिस्तान कटोरा लेकर पूरी दुनिया में चक्कर काट रहा है.