पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान की बुशरा बीबी से शादी को अवैध करार दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और बुशरा बीबी को 'गैर-इस्लामिक निकाह' के मामले में 7-7 साल की सजा भी सुनाई गई है. बुशरा बीबी पर आरोप था कि उन्होंने अपने पहले पति फरीद मानेका को तलाक देने और इमरान खान से शादी करने के बीच जरूरी वेटिंग पीरियड यानी इद्दत को पूरा नहीं किया था. दरअसल इस्लाम में शरीयत के मुताबिक इद्दत के वक्त यानी एक तय समय के लिए महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती.