पाकिस्तान दो मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है. इमरान खान जेल में हैं, जबकि सेना प्रमुख आसिम मुनीर उनके खिलाफ मोर्चा संभाले हैं. दोनों के बीच विवाद ने देश की राजनीतिक और सैन्य स्थिति को अस्थिर कर दिया है. मुनीर ने इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने और देशद्रोह के मुकदमे की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, इमरान खान के समर्थक जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.