ईरान लगातार अपने परमाणु मिशन में सफल हो रहा है और इजराइल तथा अमेरिका के लिए चुनौती बन रहा है. हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम का खुलकर समर्थन किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि "पाकिस्तान को जौहरी ताकत हासिल करने का पूरा हक हासिल है.और मैं समझता हूँ कि इसके लिए पाकिस्तान ईरान के असली मोकब के साथ खड़ा है." यह तब हुआ है जब अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान परमाणु ताकत बने. डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को व्हाइट हाउस बुलाया था.