मूसलाधार बारिश के बाद रूस का एक शहर तबाही की मार झेल रहा है. पहाड़ टूटने से मिट्टी, पत्थर और पानी का सैलाब आया, जिसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. रूस के कबाड़ डिनो बल्कनिया गणराज्य के एल्ब्रस रिमे में यह तबाही आई है. गैर खोजन के अपर और लोअर इलाकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जहाँ करीब 700 लोग पानी और गैस के बिना फंसे हुए हैं.