आज की वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था दो मोर्चों पर प्रभावित हो रही है. एक ओर NATO के भीतर अमेरिका और डेनमार्क के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ रहा है, जिससे युद्ध की आशंका उत्पन्न हो रही है. वहीं दूसरी ओर NATO के बाहर एक नया सैन्य गठबंधन आकार ले रहा है, जिसे इस्लामिक NATO कहा जा रहा है. ट्रंप की धमकियों ने NATO के भविष्य पर सवाल खड़े किए हैं कि क्या यह संगठन अपने ही सदस्य के खिलाफ खड़ा होगा या बिखर जाएगा.