पाकिस्तान के पंजाब सरकार की मंत्री और नवाज शरीफ की पार्टी PMLN की नेता मरियम औरंगजेब ने PoK के कोटली में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली के दौरान एक बच्चे ने 'कैदी नंबर 804' का नारा लगाना शुरू किया. उस बच्चे को चुप कराने के लिए मरियम औरंगजेब के साथ खड़ा एक नेता अपने हाथ जोड़ने लगा. कौन है पाकिस्तान में 'कैदी नंबर 804', हर जुबां पर जिसका नारा, जानें.