लेबनान में इजरायल के बम गिरे हैं. इस वजह से वहां कई इमारतें धराशाही हो गई हैं. यहां पर एक फेमस बीच है. जो कभी लबालब पर्यटकों से भरा होते था. मगर वहां बम बरसने के बाद सारी बीच सुनसान हो गई है. वहां खड़ी कई गाड़ियां टूट चुकी हैं. देखें वीडियो.