डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जोसेफ आर बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव हराकर बहुमत हासिल कर लिया है. जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. वह 20 जनवरी, 2021 को शपथ लेंगे. जीत के बाद बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. जो बाइडेन ने कहा कि जाति धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर वे अमेरिकी जनता के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रेड, ब्लू नहीं, यूनाइटेड स्टेट्स बनाएंगे. जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, ये जनादेश वी द पीपुल के लिए है. जो बाइडेन ने कहा कि वे एक ऐसा राष्ट्रपति बनने का वादा करते हैं, जो देश और समाज को तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करेगा. देखिए तेज का खास कार्यक्रम.