Israel and Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा सिटी सेंटर पर कब्जा कर लिया है. गाजा सिटी सेंटर अब इजरायल के कब्जे में है. अलशिफाअस्पताल को भी इजरायल ने घेर लिया है. इरायली फोर्सेज का कहना है हमास के आतंकी अलशिफा अस्पताल से ही ऑपरेट कर रहे हैं.