ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर स्थित अमेरिकी अल उदित एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की पूर्व सूचना देने के लिए ईरान का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं ईरान को हमें पहले से सूचित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिससे किसी की जान नहीं गई'. बाद में अमेरिका ने किसी भी नुकसान से इनकार किया और ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा की गई.