ईरान के राजदूत इराज इलाही ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू भरोसेमंद नहीं है. उन्होंने बताया कि नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ सैन्य आक्रमण शुरू किया और रिहायशी इलाकों, एंबुलेंस और अस्पतालों को निशाना बनाया. राजदूत ने यह भी दावा किया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और उसके पास कोई परमाणु हथियार नहीं है.