ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हाल के देश में हुए आंदोलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कड़ा हमला किया है. खामेनेई ने स्पष्ट कहा कि ट्रंप का पतन अन्य तानाशाहों की तरह होगा और इस्लामिक रिपब्लिक किसी भी अशांति या विरोध के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने अपने बयान में यह भी संकेत दिया है कि ईरान की स्थिति स्थिर है और वह बाहरी दबावों से प्रभावित नहीं होगा.