ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि 'कूटनीति की बात करना बेमानी हो गया है' और 'कूटनीति का समय नहीं है'. उन्होंने अमेरिका के हमले की निंदा की है और रूस को ईरान का रणनीति साझीदार बताया है. इस बीच, हाइफा में 40 मिसाइलों के हमले हुए हैं, जहाँ तेल रिफाइनरियों और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है.