अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के बीच तनाव और बढ़ गया है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है, जिसका मुख्य केंद्र ईरान का परमाणु कार्यक्रम और जून में उस पर हुए कथित अमेरिकी हमले हैं. खामेनेई ने ट्रंप के उस दावे का मज़ाक उड़ाया है जिसमें उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने की बात कही थी और कहा, ‘बहुत खूब, सपने देखते रहो’.