scorecardresearch
 

सीमा निर्धारित ना होने से होती ऐसी घटनाएं, बातकर सुलझाना होगा: चीनी विदेश मंत्री

भारत और चीन के बीच एक बार फिर तनाव अपने चरम पर पहुंचा है. पैंगोंग इलाके में चीन ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की, जिसके बाद भारत ने बॉर्डर पर सेना की मौजूदगी बढ़ा दी है. इस विवाद के बीच चीनी विदेश मंत्री का बयान सामने आया है.

Advertisement
X
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (फाइल)
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ा
  • चीनी विदेश मंत्री ने विवाद सुलझाने की बात कही
  • यूरोप के दौरे पर हैं चीनी विदेश मंत्री वांग यी

भारत और चीन के बीच मई के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. अगस्त के आखिरी दिनों में तनाव चरम पर पहुंचा. इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन का बॉर्डर अभी निर्धारित नहीं है, यही कारण है कि इस तरह के विवाद होते रहते हैं. वांग यी बोले कि दोनों देशों को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि हालात ना बिगड़ें.

ताजा विवाद को लेकर चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन हर विवाद को बातचीत के साथ सुलझाने के लिए तैयार है. अपने यूरोप दौरे के दौरान जब वांग यी से मौजूदा स्थिति पर सवाल हुआ तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा. 

हालांकि, उन्होंने जवाब दिया कि पिछले कुछ दिनों की घटनाओं ने दुनिया का ध्यान इस ओर खींचा है, क्योंकि अभी बॉर्डर निर्धारित नहीं है. इसलिए ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि भारत और चीन लगातार साथ में काम करते आए हैं, इनकी जोड़ी 1+1 = 11 वाली है.

उन्होंने कहा कि भारत और चीन को साथ मिलकर अपने विवादों को निपटाना चाहिए और किसी भी तरह से स्थिति को आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए. 

गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी का ये बयान तब आया है जब भारत ने आरोप लगाया था कि चीन के सैनिकों ने बड़ी संख्या में घुसपैठ की कोशिश की. पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में चीनी सेना की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया. 

हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि चीन की सेना ने बॉर्डर को पार नहीं किया है, अभी दोनों देशों की सेनाएं बात कर रही हैं. जबकि चीनी सेना ने आरोप लगाया था कि भारत ने सीमा पार की है, ऐसे में उन्हें तुरंत अपने सैनिक वापस बुलाने चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement