इमरान खान की पार्टी PTI का आरोप है कि काउंटिंग सेंटर पर उनके पोलिंट एजेंट्स को जाने नहीं दिया जा रहा है. बैलट बॉक्स खोले जाते समय उनके पोलिंग एजेंट को या तो अंदर आने नहीं दिया जाता और जो अंदर मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाल दिया जा रहा है. इन सबके बावजूद अब तक के नतीजों में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. लेकिन कल रात 125 सीटें जीतने का दावा करने वाली पार्टी जहां इसके आधे आंकड़े को पार करने का संघर्ष कर रही है वहीं नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) और बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP के आंकड़े जोड़ दें तो वो बहुमत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.