scorecardresearch
 
Advertisement

हक्कानी पर Imran Khan का वो बयान, जिसका उड़ रहा दुनिया भर में मजाक

हक्कानी पर Imran Khan का वो बयान, जिसका उड़ रहा दुनिया भर में मजाक

अगर पाकिस्तान तालिबान का रहनुमा है तो इमरान उसके सबसे बड़े हमदर्द हैं, जिनका दिल तालिबान के लिए धड़कता है. सारा विश्व तालिबान से नाराज है. लेकिन इमरान उसके वकील बन गए हैं. अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने टांग क्या अडाई उसकी जान फंस गई. हक्कानी से लेकर तालिबान तक पर पाकिस्तान ने समर्थन के खूब नारे लगाए लेकिन अब दुनिया के सामने इमरान खान सवालों के चक्रव्यूह में खडे हैं. एक इंटरव्यू में हक्कानी का बचाव करने में इमरान ये भूल बैठे कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है ना कि हक्कानी के वकील. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement