दुनिया भर में बढ़ते टकरावों के बीच जहां एक तरफ ड्रोन और मिसाइल हमलों का खतरा बढ़ा है तो वहीं इन खतरों से निपटने के लिए एंटी मिसाइल सिस्टम की चाहत और जरूरत भी बढ़ी है. जिसके बाद इजरायल के आयरन डोम से लेकर अमेरिका के गोल्डन डोम तक कई नाम चर्चाओं में हैं. वहीं यमन के हूथी निजाम ने अपनी नई मिसाइल की जानकारियों साझा कर जानकारों को भी चौंकाया और डराया है.