अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान से "अनकन्डिशनल सरेंडर यानी बिना शर्त समर्पण करें" की मांग की है. अमेरिका ने बी-2 बॉम्बरों की तैनाती और सेंटकॉम क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाकर ईरान पर दबाव डाला है, जिससे हमले की संभावना है. ईरान के पास अभी भी दो-तिहाई मिसाइल क्षमता है, जबकि इसराइल उसके परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल क्षमता को समाप्त करना चाहता है. देखें...