हमास ने औपचारिक रूप से कबूल कर लिया है कि उनके चीफ इस्मायल हानिया की मौत एक मिसाइल हमले में हुई है. हमास ने कहा कि मिसाइल ने हानिया के कमरे को उड़ा दिया, जिसमें उनका बॉडीगार्ड भी मारा गया. इस हमले में इजरायल ने मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसने कमरे में घुसकर विस्फोट किया.