प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माल्दीव के दौरे पर हैं. माल्दीव के राष्ट्रपति ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इस दौरे को भारत और माल्दीव के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. माल्दीव को यह बात समझ आ गई है कि भारत के साथ संबंध बनाए रखना आवश्यक है.