ट्रंप की नीतियों से इजरायल में हर कोई खुश हो, ऐसा नहीं है। इजरायल की संसद में ही जब ट्रंप ने अपना भाषण शुरू किया, तो नेसेट के दो सदस्यों ने ट्रंप का विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने ट्रंप के विरोध में एक तख्ती भी दिखाई.