फ्रांस में सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ़ जनता का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. पेरिस समेत देश के 150 से ज़्यादा शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों, रेलवे और स्कूलों को ब्लॉक कर दिया है. आर्थिक संकट, बढ़ते टैक्स, खर्चों में कटौती, पेंशन सुधार और आर्टिकल 49.3 के इस्तेमाल जैसी सरकारी नीतियों के विरोध में यह आक्रोश फैला है.