पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ अपनी मर्जी से 4 साल लंदन में बिताने के बाद पाकिस्तान लौटने वाले हैं. नवाज शरीफ की पार्टी के हवाले से दावा किया गया है कि 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ पाकिस्तान में लैंड कर जाएंगे. नवाज की पार्टी पीएमएलएन नवाज की घर वापसी पर शानदार जश्न और जलसे की तैयारी में जुटी हुई है. उधर आधे पाकिस्तानी कह रहे हैं कि लौटते ही उसे प्लेन से ही गिरफ्तार करो।