विदेश मंत्री एस जयंशकर अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने वाशिंगटन डीसी से एकबार फिर से कनाडा को खरी खरी सुुनाई है. विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा में भारत के खिलाफ साजिश जहर साजिश रची जती है और ये किसी से छुपा नहीं है. भारतीय डिप्लोमेटिक मिशन के कामकाज को प्रभावित किया करने का प्रयास होता है. देखें वीडियो.
Foreign Minister S Jaishankar is on a USA visit. While he was in Washington D.C., the Foreign Minister said that a conspiracy had been hatched against India in Canada. Watch the video.