डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और रूस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि लगता है कि हमने भारत और रूस को खतरनाक चीन के हाथों में खो दिया है. ट्रंप ने अपने पोस्ट के साथ राष्ट्रपति जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी तस्वीर भी साझा की. यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एससीओ समिट खत्म हुई है और भारत, रूस और चीन के रिश्ते मजबूत हुए हैं.