वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना हुई जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. घायल हुए लोगों में दो नेशनल गार्ड के सदस्य भी शामिल हैं जिन्हें दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे हुई. इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों द्वारा मामले की जांच जारी है. यह गोलीबारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निवास के नजदीक हुई है, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है.