scorecardresearch
 
Advertisement

असर नहीं द‍िखा रहे ट्रंप के 'शांति‍ प्रयास', इजराइल और यमन के बीच जंग के हालात

असर नहीं द‍िखा रहे ट्रंप के 'शांति‍ प्रयास', इजराइल और यमन के बीच जंग के हालात

पिछले 24 घंटे में यमन के विद्रोहियों ने इजराइल पर तीन मिसाइलें दागीं, जो विफल रहीं. हूती विद्रोहियों ने क्लस्टर बॉम्ब्स का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वे भी इजराइल के एयर डिफेंस को भेद नहीं पाए. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हमलों को लेकर इजराइल के रक्षा मंत्री ने बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर हूती विद्रोहियों ने हमले नहीं रोके तो उन पर 'प्लेग जैसा कहर टूटेगा'.

Advertisement
Advertisement