ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सकारात्मक रुख दिखाया है. दावोस में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है, वह एक शानदार व्यक्ति और मेरे मित्र हैं. हम एक अच्छा समझौता करने जा रहे हैं. ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ में से एक है. हालांकि दोनों देशों ने दोहराया है कि ट्रेड डील पर बातचीत जारी है.