कनाडा सरकार के सुत्रों के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो ने खुफिया जानकारी के आधार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है. एक कनाडाई अधिकारी ने कहा है कि भारत के खिलाफ आरोपों का समर्थन करने वाले सबूतों में कनाडा में भारतीय अधिकारियों और भारतीय राजनयिकों से जुड़े खुफिया बातचीत शामिल है. देखें विश्लेषण.
A Canadian official said the evidence to support Canadian Prime Minister Justin Trudeau's allegations against India includes communications involving Indian officials and Indian diplomats in Canada.