बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण भारत सरकार ने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है. बांग्लादेश में कुछ लोग खुलेआम हिंदू समाज के विरुद्ध हिंसा कर रहे हैं. उनकी दुकानों और संपत्तियों पर हमले हो रहे हैं और इस व्यापक हिंसा के चलते वहां का माहौल असुरक्षित हो गया है. यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि यह पहली बार नहीं हो रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को ऐसे हिंसा का सामना करना पड़ रहा है.